Site icon Hindi Dynamite News

एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर 500 ईवी चार्जर लगाएगी स्टैटिक

इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए चार्जिंग ढांचा बनाने वाली कंपनी स्टैटिक को 12 राज्यों में 500 ईवी चार्जर लगाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) से ठेका मिला है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर 500 ईवी चार्जर लगाएगी स्टैटिक

मुंबई: लेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए चार्जिंग ढांचा बनाने वाली कंपनी स्टैटिक को 12 राज्यों में 500 ईवी चार्जर लगाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) से ठेका मिला है।

स्टैटिक ने सोमवार को बयान में कहा कि एचपीसीएल से मिले इस अनुबंध के तहत वह सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर लगाएगी। इनमें दोपहिया ईवी भी शामिल होंगे। ये ईवी चार्जर एचपीसीएल के 12 राज्यों में फैले 500 से अधिक आउटलेट (पेट्रोल पंप) पर लगाए जाएंगे।

करार के तहत आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल में मौजूद एचपीसीएल के आउटलेट को शामिल किया गया है।

स्टैटिक ने पिछले साल भी लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, पटना और देहरादून समेत कई शहरों में एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर करीब 200 ईवी चार्जर लगाए थे।

Exit mobile version