राज्य सरकार की तरफ से किसानों को तोहफा, खोले जाएंगे 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र

यूपी सरकार ने किसानों को एक और राहत देने का फैसला किया है। इसके चलते 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी। विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीकों से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2017, 11:39 AM IST

लखनऊ: कृषि प्रधान देश के उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार से अब तक किसानों को कई राहत मिली है। पहले कर्ज माफी, फिर गेहूं की ऐतिहासिक खरीद और अब कृषि विज्ञान केंद्र। राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर किसानों के लिए जमीनी स्तर पर राहत के बीज बोने शुरू किए। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के विकास के बीज से किसानों को आराम मिलेगा।

राज्य सरकार की तरफ से कृषि ऋण माफी और गेहूं की ऐतिहासिक खरीद के बाद अब केंद्र ने बीस कृषि विज्ञान केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। ये विज्ञान केंद्र राज्य के किसानों को आधुनिक तकनीक और जानकारी मुहैया कराने के लिए अहम होगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए जमीन मुहैया कराने का फैसला लिया है।

इन जिलों में खोले जाएंगे विज्ञान केंद्र

श्रावस्ती, अमरोहा, हापुड़, शामली, संभल, अमेठी, कासगंज, इलाहाबाद, खीरी, हरदोई, आजमगढ़, जौनपुर, बदायूं, सुल्तानपुर, बहराइच, मुरादाबाद, गोंडा, गाजीपुर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर।

Published : 
  • 11 May 2017, 11:39 AM IST

No related posts found.