Site icon Hindi Dynamite News

startup business: रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.36 प्रति डॉलर पर

रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 83.36 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू बाजारों के नरम रुख का असर भारतीय मुद्रा पर पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
startup business: रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.36 प्रति डॉलर पर

मुंबई:  रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 83.36 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू बाजारों के नरम रुख का असर भारतीय मुद्रा पर पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। आयातकों की मजबूत डॉलर मांग से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का समर्थन खत्म हो गया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.36 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.32 पर बंद हुआ था।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.17 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

Exit mobile version