स्टालिन ने केंद्र से भारतीय मछुआरे को रिहा कराने का आग्रह किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओमान में कथित तौर पर हिरासत में लिए गए राज्य के एक मछुआरे की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए उसकी स्वदेश वापसी के लिए मंगलवार को विदेश मंत्रालय से कूटनीतिक माध्यम का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 6:56 PM IST

चेन्नई:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओमान में कथित तौर पर हिरासत में लिए गए राज्य के एक मछुआरे की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए उसकी स्वदेश वापसी के लिए मंगलवार को विदेश मंत्रालय से कूटनीतिक माध्यम का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि पेतलिस का परिवार उसकी सलामती को लेकर चिंतित है क्योंकि ओमान में अज्ञात लोग उसे अज्ञात जगह पर ले गए हैं।

कन्याकुमारी जिले में रहने वाला पेतलिस ओमान में ‘उजाला अमरोही’ नाम से पंजीकृत मछली पकड़ने वाली नौका पर तमिलनाडु के 18 चालक दल के सदस्यों में से एक है।

मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में कहा कि आरोप है कि मालिक ने चालक दल के 18 सदस्यों को वेतन नहीं दिया है।

पत्र में कहा गया है कि इसके अलावा पेतलिस की अगुवाई में मछुआरों और नौका मालिक का विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ अज्ञात व्यक्ति पेतलिस को अज्ञात स्थान पर ले गए हैं।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि उसकी पत्नी शोबा रानी ने अपने पति की रिहाई का अनुरोध किया है।

स्टालिन ने कहा, “ मैं आपसे ओमान में भारतीय मिशन को पेतलिस को वापस लाने के लिए उचित राजनयिक माध्यम से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं।”

Published : 
  • 21 November 2023, 6:56 PM IST

No related posts found.