लखनऊ: चुनावी बेला में तबादलों का खेल यूपी में जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नौ आईपीएस के तबादलों की नयी सूची जारी की गयी है। इनमें छह जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं।
मेरठ: अजय साहनी को यहां से हटाकर जौनपुर का नया एसपी बनाया गया है। मेरठ में प्रभाकर चौधरी को नया एसएसपी बनाया गया है।
मुरादाबाद: यहां तैनात रहे प्रभाकर चौधरी को बदलकर पवन कुमार को मुरादाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है।
अमरोहा: पूनम को अमरोहा का नया एसपी बनाया गया है, यहां तैनात रही सुनीति को हटा कर डीजीपी कार्यालय भेज दिया गया है।
बांदा: अभिनंदन को बांदा का नया एसपी बनाया गया है। यहां तैनात रहे सिद्दार्थ शंकर मीना को एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है।
कौशाम्बी: राधेश्याम को कौशाम्बी का नया एसपी बनाया गया है।
जौनपुर: राजकरन नैय्यर को जौनपुर से हटा दिया गया है, उनको डीजीपी कार्यालय भेज दिया गया है। अजय साहनी को जौनपुर का नया एसपी बनाया गया है।

