Site icon Hindi Dynamite News

शाहरुख खान पर केस दर्ज, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप

फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर हंगामा हुआ था जिसके बाद विक्रम सिंह नाम के वेंडर ने शिकायत की थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शाहरुख खान पर केस दर्ज, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप

कोटा: बॉलीवुड स्टार शाहरख खान पर उनकी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ‘बवाल करने’ और रेलवे संपत्ति को ‘नुकसान पहुंचाने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

जीआरपी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेलवे की एक अदालत के निर्देश पर जीआरपी द्वारा इस अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने कोटा रेलवे स्टेशन के एक वेंडर की याचिका पर जीआरपी को यह निर्देश दिया।

अपनी शिकायत में विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को शाहरुख खान जब कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे तब ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान उनके प्रशंसकों ने हंगामा किया।

शाहरूख ने अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस की कोच के गेट पर खड़े रहते हुए जनता पर कुछ चीजें फेंकीं जिन्हें लपकने के लिए लोग भागे। इस अफरातफरी में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। (भाषा)

Exit mobile version