Site icon Hindi Dynamite News

Yasin Malik: यासीन मलिक की सजा के विरोध में श्रीनगर में पथराव, दस गिरफ्तार

यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के विरोध में उनके आवास के बाहर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने और पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव करने आरोप में गुरुवार को दस लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Yasin Malik: यासीन मलिक की सजा के विरोध में श्रीनगर में पथराव, दस गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के विरोध में उनके आवास के बाहर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने और पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव करने आरोप में गुरुवार को दस लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यासीन मलिक को सजा सुनाये जाने वाले दिन श्रीनगर के मैसूमा इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी। यासीन को आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में नयी दिल्ली की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

सजा के विरोध में श्रीनगर के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बंद रखा गया (वार्ता)

Exit mobile version