श्रीनगर: श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 25 लाख गैर-स्थानीय लोगों को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में मतदान का अधिकार देने वाली घोषणा के विरोध में प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी बदली, नई चर्चाओं ने पकड़ा जोर
पार्टी प्रवक्ता सुहैल बुखारी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रेजीडेंसी रोड स्थित पार्टी कार्यालय से हाथों में तख्तियां लेकर मार्च निकाला और नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्याओं को लोकर महबूबा मुफ्ती कही ये बड़ी बात
पुलिस ने उन्हें पोलोव्यू रोड पर रोक दिया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी के बयान से राजनीतिक दलों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है, जो यह सोचते हैं कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर में जनसांख्यिकी बदलाव आ जाएगा।
नेशनल कॉफ्रेंस के नेता डॉ फारूख अब्दुल्ला ने आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। (वार्ता)