Site icon Hindi Dynamite News

कश्मीर में अगवा किशोरी को पुलिस ने इस तरह किया बरामद

जम्मू कश्मीर की पुलिस ने पुलवामा जिले में अपहृत एक किशोरी को कुछ घंटे में ही ढूंढ निकालने का दावा किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कश्मीर में अगवा किशोरी को पुलिस ने इस तरह किया बरामद

श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पुलिस ने पुलवामा जिले में अपहृत एक किशोरी को कुछ घंटे में ही ढूंढ निकालने का दावा किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नमन काकापोरा निवासी अब्दुल हमीद डार ने थाना काकापोरा में शिकायत कराई थी कि उनकी पुत्री (16) का कंदजन बडगाम के नदीम नबी वागे ने अपहरण कर लिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की करके जांच शुरू की गयी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की और कड़ी मशक्कत के बाद गांव वटकालू चरारीशरीफ बडगाम से अगवा किशोरी का पता लगा लिया। (वार्ता)

Exit mobile version