श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पुलिस ने पुलवामा जिले में अपहृत एक किशोरी को कुछ घंटे में ही ढूंढ निकालने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नमन काकापोरा निवासी अब्दुल हमीद डार ने थाना काकापोरा में शिकायत कराई थी कि उनकी पुत्री (16) का कंदजन बडगाम के नदीम नबी वागे ने अपहरण कर लिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की करके जांच शुरू की गयी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की और कड़ी मशक्कत के बाद गांव वटकालू चरारीशरीफ बडगाम से अगवा किशोरी का पता लगा लिया। (वार्ता)