Site icon Hindi Dynamite News

श्रीनगर: भर्ती में ‘अनियमितता’ जांच से जुड़ी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के दमकल एवं आपात विभाग में विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की पड़ताल के लिए गठित जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रीनगर: भर्ती में ‘अनियमितता’ जांच से जुड़ी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के दमकल एवं आपात विभाग में विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की पड़ताल के लिए गठित जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारी यहां रेजिडेंसी रोड पर प्रेस कॉलोनी में एकत्र हुये। उनके हाथों में बैनर एवं तख्तियां थी जिस पर लिखा था- ‘‘हमें न्याय चाहिये।’’

बिलाल अहमद शेख नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘दमकल एवं आपातसेवा विभाग द्वारा किये गये अन्याय का मैं शिकार हूं। हमने इन पदों के लिये 2012 में आवेदन दिया था, लेकिन यह पता चला कि कोई ‘गड़बड़ी’ हुई है। तब हमने 2018 में एक बार फिर से आवेदन दिया और एक बार फिर इसमें ‘गड़बड़ी’ का पता चला है।’’

शेख ने बताया कि प्रशासन ने पिछले साल दिसंबर में हुयी कथित अनियमितता की जांच करने के लिये गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर. के. गोयल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।

उन्होंने बताया, ‘‘समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिये एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब तीन महीने हो गये हैं लेकिन और अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।’’

एक अन्य अभ्यर्थी खुर्शीद अहमद पारे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदर्शनकारी तब तक नहीं जायेंगे, जब तक प्रशासन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करता है।

Exit mobile version