Site icon Hindi Dynamite News

Srinagar: रीयल कश्मीर के साथ गोल रहित ड्रॉ के बाद डेक्कन एफसी दूसरे स्थान पर

श्रीनिधि डेक्कन एफसी गुरुवार को यहां रीयल कुश्मीर एफसी के साथ गोल रहित ड्रॉ के साथ आईलीग फुटबॉल तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Srinagar: रीयल कश्मीर के साथ गोल रहित ड्रॉ के बाद डेक्कन एफसी दूसरे स्थान पर

श्रीनगर:  श्रीनिधि डेक्कन एफसी गुरुवार को यहां रीयल कुश्मीर एफसी के साथ गोल रहित ड्रॉ के साथ आईलीग फुटबॉल तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डेक्कन एफसी के अब नौ मैच में 17 अंक हैं। कुश्मीर की टीम आठ मैच में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है।

डेक्कन को दूसरे हाफ में मैच जीतने का स्वर्णिम मौका मिला था लेकिन जगदीप सिंह का दाएं छोर से लगाया गया शॉट क्रॉसबार से टकरा गया।

डेक्कन को पिछले मैच में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

डेक्कन की टीम अब 11 दिसंबर को दिल्ली एफसी के खिलाफ उतरेगी।

 

Exit mobile version