श्रीनगर: बालटाल से अमरनाथ यात्रा चार दिन बाद मंगलवार को फिर से शुरू हो गई है। आपदा के बाद भी तीर्थ यात्रियों में यहां भारी जोश है। 'बम बम भोले' के जयकारों के साथ तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बालटाल आधार शिविर से आज तड़के पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। पहलगाम मार्ग पर अमरनाथ यात्रा सोमवार को शुरू कर दी गई थी।
अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने से हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई थी, जिसके बाद अमरनाथ यात्रा को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था। लेकिन अब यात्रा दोबारा शुरू होने से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।