Site icon Hindi Dynamite News

Amarnath Yatra: बाबा बफार्नी के दर्शन को निकला 10 हजार श्रद्धालुओं का जत्था

कश्मीर में बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए दस हजार श्रद्धालुओं का एक जत्था पहलगाम और बालटाल के रास्ते सोमवार को निकला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amarnath Yatra: बाबा बफार्नी के दर्शन को निकला 10 हजार श्रद्धालुओं का जत्था

श्रीनगर: कश्मीर में बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए दस हजार श्रद्धालुओं का एक जत्था पहलगाम और बालटाल के रास्ते सोमवार को निकला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आज 11 बजे तक 1089 श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर के दर्शन किये और इस तरह 30 जून से शुरू हुई यात्रा के बाद अभी तक दो लाख 64 हजार 553 श्रद्धालुओं ने बाबा बफार्नी के स्वनिर्मित हिमलिंग के दर्शन किए हैं।

श्रद्धालुओं का नया दस्ता दक्षिण कश्मीर में पारंपरिक नुनवान पहलबाम बेस कैंप से तथा गंदरबल जिले में दुमैल होते हुए बालटाल तक जाने वाले सबसे छोटे मार्ग से आज साफ मौसम के बीच रवाना किया गया। बालटाल से दुमैल के रास्ते 4686 श्रद्धालुओं का दल आगे बढ़ा जिसमें 1500 महिलाएं, 18 साधू और 60 बच्चे शामिल हैं।

आज ही दिन में 11 बजे तक बाबा बफार्नी के दर्शनों के लिए 436 श्रद्धालुओं को बालटाल से हेलीकॉप्टर से ले जाया गया।पहलगाम में पारंपरिक नुनवान बेस कैंप के रास्ते 5000 श्रद्धालुओं का जत्था आगे बढ़ा। यह दल दक्षिणी कश्मीर में चंदनवाड़ी और पंजतरणी में विश्राम स्थलों पर रूकेगा। इस बीच मौसम विभाग ने पहलगाम और सोनमर्ग के रास्तों पर शाम के समय हल्की बौछार पड़ने का अनुमान जताया है।  (वार्ता)

Exit mobile version