Site icon Hindi Dynamite News

विश्व शांति के लिए श्री श्री रविशंकर शुक्रवार को दुबई में सार्वजनिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को कहा कि वह खाड़ी सहयोग परिषद के देशों के 15,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ विश्व शांति के लिए शुक्रवार को दुबई में एक सार्वजनिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्व शांति के लिए श्री श्री रविशंकर शुक्रवार को दुबई में सार्वजनिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे

दुबई: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को कहा कि वह खाड़ी सहयोग परिषद के देशों के 15,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ विश्व शांति के लिए शुक्रवार को दुबई में एक सार्वजनिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक रविशंकर को शांति स्थापना, आपदा राहत कार्य, गरीबी उन्मूलन और जलवायु कार्रवाई के जरिये उनके योगदान के बारे में भाषण देने के लिए कॉप28 में आमंत्रित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविशंकर ने यहां 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि वह खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के 15,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ विश्व शांति के लिए एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। दुनिया भर के लाखों लोग इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ेंगे।

आध्यात्मिक गुरु लोगों को आंतरिक शांति के अनुभव से अवगत कराएंगे जिसके बारे में उनका दावा है कि यह विश्वव्यापी सद्भाव की दिशा में पहला कदम है। यह कार्यक्रम दुबई के अल नस्र क्लब-अल मकतूम स्टेडियम में आयोजित होगा।

Exit mobile version