Site icon Hindi Dynamite News

श्रीलंका क्रिकेट ने सनत जयसूर्या को एक साल के लिये क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया

श्रीलंका क्रिकेट ने बृहस्पतिवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या को एक साल के लिये पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रीलंका क्रिकेट ने सनत जयसूर्या को एक साल के लिये क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट ने बृहस्पतिवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या को एक साल के लिये पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया ।

इससे पहले बुधवार को नयी चयन समिति का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष पूर्व सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ इस भूमिका में जयसूर्या की जिम्मेदारी यह देखने की होगी कि श्रीलंका क्रिकेट के राष्ट्रीय कार्यक्रम पूरे पेशेवरपन के साथ लागू हो रहे हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर नजरें हैं ।’’

जयसूर्या तुरंत अपना कार्यभार संभालेंगे । वह कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम के हाई परफार्मेंस सेंटर से काम करेंगे ।

Exit mobile version