Site icon Hindi Dynamite News

खेल मंत्रालय ने पहलवानों को इस खास अभियान के लिए भेजा रोमानिया, जानिये पूरा अपडेट

एशियाई खेलों की टीम में शामिल छह पहलवान खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को सहायता देने की योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेनिंग शिविर और प्रतियोगिता के लिए तीन सहयोगी स्टाफ सदस्यों के साथ रोमानिया के लिए रवाना हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खेल मंत्रालय ने पहलवानों को इस खास अभियान के लिए भेजा रोमानिया, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: एशियाई खेलों की टीम में शामिल छह पहलवान खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को सहायता देने की योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेनिंग शिविर और प्रतियोगिता के लिए तीन सहयोगी स्टाफ सदस्यों के साथ रोमानिया के लिए रवाना हुए।

शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरे के दौरान टीम 18 से 20 अगस्त तक इयोन कोर्नियानू और लाडिस्लाऊ सिमोन टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विज्ञप्ति के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय दौरा 15 दिन का होगा जिसमें टीम की ट्रेनिंग का पूरा खर्चा, टिकट और ठहरने की व्यवस्था, वीजा का खर्च और ‘आउट ऑफ पॉकेट’ भत्ते का पूरा खर्चा उठाया जायेगा।

एशियाई खेल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे।

रोमानिया दौरे पर गये ग्रीको रोमन पहलवान :

ज्ञानेंदर (60 किग्रा), नीरज (67 किग्रा), विकास (77 किग्रा – खेलो इंडिया एथलीट), सुनील कुमार (87 किग्रा – टॉप्स एथलीट), नरिंदर चीमा (97 किग्रा – खेलो इंडिया एथलीट) और नवीन (130 किग्रा)।

Exit mobile version