Site icon Hindi Dynamite News

लंदन में भारतीय मिशन के सामने अलगाववादी समूहों का छिटपुट विरोध प्रदर्शन

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने छिटपुट विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान समर्थक पोस्टर और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के समर्थन में बैनर ले रखे थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लंदन में भारतीय मिशन के सामने अलगाववादी समूहों का छिटपुट विरोध प्रदर्शन

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने छिटपुट विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान समर्थक पोस्टर और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के समर्थन में बैनर ले रखे थे।

ब्रिटेन और अमेरिका में कुछ दिन से “पंजाब अंडर सीज” सोशल मीडिया अभियान के तहत विरोध प्रदर्शनों की योजना बनाई जा रही है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि वह “सुनियोजित विरोध प्रदर्शन” से अवगत है और किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस इस सप्ताह भारतीय उच्चायोग के बाहर नियोजित विरोध प्रदर्शनों से अवगत है और किसी भी अपराध या अव्यवस्था का जवाब देने के लिए तैयार है।”

कई पुलिस अधिकारियों को इलाके में गश्त करते देखा जा सकता है और इंडिया हाउस के बाहर एक पुलिस वैन तैनात है। प्रदर्शनकारियों को एक बार फिर भारतीय मिशन के सामने लगे अवरोधकों के पास रोक दिया गया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने कहा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस मुद्दे से अवगत हैं और विदेश मंत्रालय लंदन में भारतीय उच्चायोग के आसपास की सुरक्षा की समीक्षा कर रहा है।

Exit mobile version