Site icon Hindi Dynamite News

स्पाइस जैट की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार,जानिए पूरी खबर

बिहार के दरभंगा से दिल्ली की उड़ान में विलंब कराने के प्रयास में विमान में बम होने की कथित तौर पर झूठी सूचना देने के लिए गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पाइस जैट की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार,जानिए पूरी खबर

नयी दिल्ली: नोएडा स्थित एक बीपीओ कंपनी के कर्मचारी को बिहार के दरभंगा से दिल्ली की उड़ान में विलंब कराने के प्रयास में विमान में बम होने की कथित तौर पर झूठी सूचना देने के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को विमान में सवार होने के लिए देरी हो रही थी, जिस कारण उसने यह झूठी सूचना दी।

यह भी पढ़ें: ‘चेक-इन’ में देरी से नाराज महिला के इस दावे से हवाई अड्डे पर मचा हड़कंप, जानकर आप भी होंगे हैरान

पुलिस के मुताबिक, बिहार के सुपौल के रहने वाले जय कृष्ण कुमार मेहता ने जब यह झूठी सूचना दी तब तक स्पाइसजेट का विमान दिल्ली के लिए रवाना हो चुका था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर विमान के उतरने के बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया और उन्हें एक खाली जगह पर ले जाकर उनकी तलाशी ली गयी लेकिन कोई बम नहीं मिला।

गुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया क्योंकि उसने विमानन कंपनी के वहीं के कॉल सेंटर में सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें: स्पाइसजेट फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जानिए पूरी खबर

दिल्ली पुलिस ने भी एक अलग मामला दर्ज किया है क्योंकि आईजीआई हवाईअड्डा उसके अधिकार क्षेत्र में आता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के बाद उसे गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version