Site icon Hindi Dynamite News

स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला, जानिये ये खास बातें

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला, जानिये ये खास बातें

नयी दिल्ली: स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है।

सिंह को रिन्यू पावर के प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा की जगह नियुक्त किया गया है।

उद्योग मंडल ने बुधवार को बयान में कहा कि सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के संस्थापक और चेयरमैन संजय नायर एसोचैम के नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने कहा, ‘‘मैं ऐसे समय में एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर रहा हूं जो रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है। इस समय भारत वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बीच एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में डटा है। यहां तक ​​कि जब दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं मंदी की आशंका का सामना कर रही हैं, वहां भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 से सात प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।’’

उन्होंने कहा कि एसोचैम सरकार, केंद्र और राज्य, प्रमुख शिक्षाविदों, अर्थशास्त्रियों के अलावा कॉरपोरेट दिग्गजों के साथ उन मुद्दों का समाधान खोजने के लिए जुड़ा रहेगा, जो तेजी से बदलते वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य में उभर सकते हैं।

Exit mobile version