Site icon Hindi Dynamite News

एमसीडी बजट पर चर्चा के लिए बुलाई गई विशेष बैठक बुधवार तक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय में निगम के बजट पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को बुलाई गई एक विशेष बैठक को शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एमसीडी बजट पर चर्चा के लिए बुलाई गई विशेष बैठक बुधवार तक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय में निगम के बजट पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को बुलाई गई एक विशेष बैठक को शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा कि सत्र बुधवार अपराह्न दो बजे फिर से शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने कहा था कि उन्हें बजट दस्तावेज को पढ़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और इसलिए बुधवार को सत्र शुरू होने तक का समय दिया गया है।

मंगलवार का सत्र दोपहर दो बजे शुरू होना था, लेकिन 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। कार्यवाही शुरू हुए थोड़ा ही वक्त हुआ था कि महापौर ने सत्र को स्थगित कर दिया।

नियमों के तहत, निगम के बजट को 31 मार्च तक पारित करना जरूरी है।

एमसीडी ने 15 फरवरी को 2023-24 के बजट के लिए ‘‘करों की तालिका’’ पारित की थी। हालांकि, शेष बजट प्रक्रिया को रोक दिया गया था, क्योंकि निगम की स्थायी समिति का चुनाव होना बाकी था।

एक सूत्र ने शुक्रवार को कहा था कि अगर पूरा बजट 31 मार्च तक पारित नहीं होता है, तो अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो सकती है।

Exit mobile version