Site icon Hindi Dynamite News

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचे दो स्पेशल विमान, युद्ध स्‍तर पर ‘ऑपरेशन गंगा’ जारी

रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों का लाने के लिये चलाया गया ऑपरेशन गंगा अभियान भी युद्ध स्तर पर जारी है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दो और स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचे दो स्पेशल विमान, युद्ध स्‍तर पर ‘ऑपरेशन गंगा’ जारी

नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस में आज 11वें दिन भी जंग जारी है। रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों का लाने के लिये सरकार द्वारा चलाया गया ऑपरेशन गंगा अभियान भी युद्ध स्तर पर जारी है। इसी अभियान के तहत आज सुबह यूक्रेन में फंसे 210 लोगों को लेकर वायु सेना का एक विमान दिल्ली से सटे हिंडन एयरबेस पर उतरा। इससे पहले 183 भारतीयों को लेकर एक और स्पेशल फ्लाइट भी दिल्ली पहुंची है। युदधग्रस्त यूक्रेन से सकुशल स्वदेश लौटने वाले ये लोग जैसे ही राजधानी दिल्ली में पहुंचे, उनके चेहरे खिल उठे।

आज सुबह यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष फ्लाइट दिल्ली पहुंची है। एयरफोर्स के इस विमान में 210 भारतीय सवार थे, जो हिंडन एयरबेस पर उतरा। एयर फोर्स का यह विमान रोमानिया सं चला था, जो रविवार सुबह दिल्ली पहुंचा।

इसके अलावा आपरेशन गंगा के तहत ही शनिवार को 183 लोगों को लेकर विशेष विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से रवाना हुआ था, जो आज सुबह दिल्ली पहुंचा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन यात्रियों की अगवानी की। 

बता दें कि इससे पहले शनिवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि संकटग्रस्त यूक्रेन से आपरेशन गंगा के तहत अब तक 13,300 से अधिक लोग भारत लौट चुके हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि लगभग सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर छोड़ चुके हैं। 

Exit mobile version