Site icon Hindi Dynamite News

बीएसएफ के विशेष महानिदेशक ने जम्मू के सीमांत इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक (एसडीजी) वाई बी खुरानिया ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और बल द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीएसएफ के विशेष महानिदेशक ने जम्मू के सीमांत इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक (एसडीजी) वाई बी खुरानिया ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और बल द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खुरानिया जम्मू के अग्रिम इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के महा निरीक्षक डी के बूरा ने क्षेत्र में बीएसएफ जवानों की तैनाती और मजबूत स्थिति सहित सीमा सुरक्षा से जुड़े सभी अहम पहलुओं पर एसडीजी को एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

प्रवक्ता के मुताबिक, खुरानिया सांबा सेक्टर पहुंचे, जहां उन्हें उन खतरों के बारे में जानकारी दी गई, जिनका सामना बीएसएफ कर रहा है। इन खतरों में सुरंगों की खुदाई से लेकर सीमा पार से तस्करी शामिल है। इसके अलावा, खुरानिया को सीमा पार से आने वाले ड्रोन से जुड़े खतरों के बारे में भी अवगत कराया गया।

खुरानिया ने जवानों को संबोधित किया और सीमा पर हर वक्त चौकन्ना रहते हुए ड्यूटी करने के लिए उनकी सराहना की।

 

Exit mobile version