फरेन्दा(महराजगंज): पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में फरेन्दा कोतवाली में सफाई अभियान चलाया गया। एसपी प्रदीप गुप्त के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सभी सभी पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
वहीं एसपी प्रदीप गुप्ता ने साफ-सफाई व स्वच्छता का जायजा लिया इसके साथ ही मिसाल पेश करते हुए खुद सफ़ाई अभियान का हिस्सा बने। इस अभियान को सफल बनाने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से फरेन्दा कोतवाली में सफाई अभियान चलाया गया है।
सफाई अभियान के दौरान सभी कर्मियों ने कोतवाली परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ मैदान में पड़े कूड़ों के ढेर को भी एकत्रित कर डस्टबिन में डाला।

