सपा सांसद डिंपल यादव ने पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाया आईना, जानिये क्या कहा विवादित बयान पर

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों हिंदू धर्म पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। उनके एक और नये बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने मौर्य को आईना दिखाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2023, 6:24 PM IST

लखनऊ: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म को पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा,"हिंदू धर्म एक धोखा है। लगातार विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य को अब सपा सांसद डिंपल यादव ने आईना दिखाया है।

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को हिंदू धर्म पर दिये गये स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को निजी बयान बताया और कहा कि उनके बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।
 
डिंपल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) इस बारे में कहा हैं कि ये उनके (मौर्या) अपने निजी बयान है। ये सपा के बयान नहीं है। समाजवादी पार्टी उनके विचारों का समर्थन किसी भी रूप में नहीं करती। 

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अपने ताजा बयान में कहा “हिंदू कोई धर्म नहीं, एक धोखा है।“ उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी 1995 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं, जीवन जीने की शैली है।"

Published : 
  • 26 December 2023, 6:24 PM IST

No related posts found.