महराजगंज: पुलिस आम आदमी को किस तरह न्याय दे रही है इसकी पोल महकमे के ही सीओ के टेस्ट रिपोर्ट में खुल गयी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की खबर के मुताबिक कुशीनगर जिले के सीओ सदर एक गोपनीय जांच के तहत टेस्ट रिपोर्ट दर्ज कराने सोनौली थाने में पहुंचे तो सिपाहियों ने उनके साथ ही अभद्रता कर डाली, जिसके बाद कड़ा रुख दिखाते हुए एसपी आरपी सिंह ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
DN Exclusive: महराजगंज में घूस लेता सिपाही कैमरे में कैद, जांच के आदेश
क्या है मामला
कुशीनगर के सीओ सदर योगेंद्र नाथ सोनौली में ट्रकों से होने वाली वसूली की जांच के लिए मंगलवार दोपहर आए। वसूली की पुष्टि के लिए सीओ सोनौली में एक ट्रक पर बैठ गए। इसी बीच सोनौली थाने से तीन पुलिसकर्मी पहुंचे और ट्रक चालक से पैसे की मांग की। चालक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे आक्रोशित तीनों सिपाही चालक पर दबाव बनाकर ट्रक को सोनौली थाने ले गए। ट्रक के साथ पहुंचे सीओ ने पैसा मांगने वाले सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।इस पर तीनों सिपाही गुस्सा हो गए और सीओ से अभद्रता की।
मामला एसपी के पास पहुंचने पर आरपी सिंह ने कांस्टेबल सौम्यशील मौर्य, बृजेंद्र सिंह व सुरेश यादव को निलंबित कर दिया।

