Site icon Hindi Dynamite News

SP Maharajganj: महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का तबादला, पढ़ें नये कप्तान का पूरा बायोडाटा

देर रात चौदह आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। इनमें महराजगंज जिले के एसपी का भी नाम है। यहां डायरेक्ट आईपीएस को कमान सौंपी गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
SP Maharajganj: महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का तबादला, पढ़ें नये कप्तान का पूरा बायोडाटा

लखनऊ: महराजगंज जिले में सितंबर 2020 से कप्तानी कर रहे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का तबादला हो गया है। उनको कानपुर नगर में 37वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाकर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: जाने से पहले प्रदीप गुप्ता ने बदले महराजगंज जिले में कोठीभार, निचलौल, पनियरा, सोनौली, बृजमनगंज, कोल्हुई के थानेदार, अंतिम फैसला नये एसपी के हाथ में

महराजगंज जिले में 2015 बैच के डायरेक्ट IPS डा. कौस्तुभ को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएस डॉ कौस्तुभ बने गोरखपुर के एसपी सिटी, संभाला कार्यभार

डा. कौस्तुभ इस समय संतकबीर नगर जिले में SP के रुप में तैनात हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डा. कौस्तुभ ने MBBS की पढ़ाई की है और मूल रुप से बिहार के पटना के निवासी हैं। संतकबीर नगर में तैनाती से पहले ये गोरखपुर में एसपी सिटी के पद पर तैनात थे और उससे पहले नोएडा में सहायक पुलिस अधीक्षक के रुप में काम किया है। 

 

Exit mobile version