महराजगंज: पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने जिले में थानेदारों की नयी सूची जारी की है। यह पूरी सूची सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ के हाथ लगी है। नयी तैनातियां इस प्रकार हैं।
1. श्यामदेउरवा- रामपाल यादव
2. कोठीभार- जितेन्द्र सिंह
3. ओ.पी. चौहान- पनियरा
4. ब्रजेश सिंह- सोनौली कोतवाल
5. अनुज सिंह- ठूठीबारी कोतवाल
6. रामदवन मौर्या- सदर कोतवाल
7. बृजनन्दन सिंह – फरेन्दा
8. गिरजेश उपाध्याय – पुरन्दरपुर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस अगस्त को अपनी समीक्षा बैठक में पुरंदरपुर और फरेन्दा के थानेदार सस्पेंड हुए थे। कोठीभार, पनियरा औऱ श्यामदेउरवा का तबादला सीएम ने किया था।

