Site icon Hindi Dynamite News

योगी के हंटर के बाद महराजगंज जिले के कई थानों में पहुंचे नये थानेदार

तीन दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई लापरवाह थानेदारों पर अपनी गाज गिरायी थी। ये आम जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करते थे। अब एसपी महराजगंज आरपी सिंह ने जिले के तमाम महत्वपूर्ण थानों में नई तैनाती को अमलीजामा पहनाया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
योगी के हंटर के बाद महराजगंज जिले के कई थानों में पहुंचे नये थानेदार

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने जिले में थानेदारों की नयी सूची जारी की है। यह पूरी सूची सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ के हाथ लगी है। नयी तैनातियां इस प्रकार हैं।

1. श्यामदेउरवा- रामपाल यादव

2. कोठीभार- जितेन्द्र सिंह

3. ओ.पी. चौहान- पनियरा

4. ब्रजेश सिंह- सोनौली कोतवाल

5. अनुज सिंह- ठूठीबारी कोतवाल

6. रामदवन मौर्या- सदर कोतवाल

7. बृजनन्दन सिंह – फरेन्दा

8. गिरजेश उपाध्याय – पुरन्दरपुर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस अगस्त को अपनी समीक्षा बैठक में पुरंदरपुर और फरेन्दा के थानेदार सस्पेंड हुए थे। कोठीभार, पनियरा औऱ श्यामदेउरवा का तबादला सीएम ने किया था।

Exit mobile version