Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: कई थानों का किया ताबड़तोड़ दौरा, बताया कल कैसे होगा मिशन शक्ति का कार्यक्रम

महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने व फरेंदा थाने का निरीक्षण किया है, इससे पहले उन्होंने सदर कोतवाली का निरीक्षण किया था। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: कई थानों का किया ताबड़तोड़ दौरा, बताया कल कैसे होगा मिशन शक्ति का कार्यक्रम

फरेन्दा/कोल्हुई(महराजगंज): एसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई और फरेन्दा थाने का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इससे पहले डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कल यानि शुक्रवार को महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन होना है। इसके बारे में तैयारियों पर उन्होंने खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

एसपी ने आगामी दुर्गा पूजा व पंडाल के बारे में भी एसओ कोल्हुई को निर्देश दिए कि कोविड 19 के निर्देशों का पालन सभी दुर्गा पूजा पंडालों में कराये।  साथ ही नवरात्रि के दौरान पुलिस का सख्त पहरा रखे ताकि किसी भी अनवांछित तत्वों से सख्ती से निपटा जा सके।

इस दौरान एसपी ने पूरे परिसर का भ्रमण किया और मेस, थाने के रखरखाव के बारे में भी जाना। साथ ही एसपी ने थाने के अंदर स्थित पोखरे का भी गहनता से निरीक्षण किया और खुद अपने हाथों से पोखरे में मछलियों को दाना डाल प्रकृति का आनंद लिया।

फरेन्दा थाने पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता

एसपी प्रदीप गुप्ता ने फरेंदा थाने का भी किया निरीक्षण

इससे पहले एसपी प्रदीप गुप्ता ने फरेंदा थाने का निरीक्षण किया है। इस दौरान एसपी ने कोतवाली परिसर में बन रहे महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर लैब, लेखागार कक्ष, भोजनालय कक्ष,बैरक, शौचालय, विश्रामालय समेत पूरे परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। वहीं एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये। इस दौरान थाने के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version