मैनपुरी उपचुनाव: सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की इटावा के DM और SSP की शिकायत, चुनाव कार्यों से हटाने की मांग, जनिये पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रतिनिधिमण्डल ने आज लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और इटावा के डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्वाचन कार्यों से हटाने की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2022, 5:55 PM IST

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट की। इस मौके पर सपा प्रतिनिधिमण्डल ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जनपद इटावा के जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह को निर्वाचन कार्यों से हटाये जाने की मांग की। 

सपा प्रतिनिधिमंडल ने जनपद इटावा के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह पर पद व प्रशासनिक अधिकारों को दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। सपाइयों ने इस बाबत एक शिकायती पत्र भी सौंपा है। सपा ने उन्हें तत्काल निर्वाचन कार्यों से हटाये जाने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उक्त अधिकारी जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों, बीडीसी सदस्यों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित दबाव बना रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। सपा का कहना है कि इनके रहते स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराया जाना सम्भव नहीं है।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में माता प्रसाद पाण्डेय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार, रविदास मेहरोत्रा विधायक तथा के.के. श्रीवास्तव शामिल रहे।

Published : 
  • 27 November 2022, 5:55 PM IST

No related posts found.