Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ की सड़कों पर साईकिल निकाल मोदी-योगी सरकार पर गरजे सपाई

सीएए, एनपीआर को लेकर एक वर्ग डरा-सहमा है, इन लोगों का मानना है कि बेरोजगारी और मंहगाई के कारण लोगों का जीवन निर्वाह मुश्किल हो गया है। ये कहना है साइकिल यात्रा में शामिल सपा कार्यकर्ताओं का। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ की सड़कों पर साईकिल निकाल मोदी-योगी सरकार पर गरजे सपाई

लखनऊ: आज एक ओर 23 वें राष्ट्रीय युवा दिवस पर जहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूरी सरकार कार्यक्रम के सफल आयोजन में जुटी है। दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने काकोरी के शहीद स्मारक से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा निकाल कर युवाओं को रोजगार न दिला पाने का आरोप सरकार पर लगाया। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है की सरकार की नीतियों के कारण समाज के एक तबके में असुरक्षा का माहौल बना है। सीएए,एनपीआर जैसे कानून को लेकर हमनें ये साइकिल यात्रा निकाली है।

जब साइकिल यात्रा जनेश्वर मिश्र पार्क पंहुची तो सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके फोटों पर पुष्प अर्पित किये। सैकड़ों की तादाद में यहां पहुंचे सपाई कार्यकर्ताओं ने 'समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद-अखिलेश यादव जिन्दाबाद' के नारे लगाकर वंहा मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Exit mobile version