Site icon Hindi Dynamite News

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- जातीय जनगणना के बाद ही सबका साथ, सबका विकास संभव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा, भाईचारा आएगा, भेदभाव खत्म होगा तथा लोकतंत्र मजबूत होगा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- जातीय जनगणना के बाद ही सबका साथ, सबका विकास संभव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा, भाईचारा आएगा, भेदभाव खत्म होगा तथा लोकतंत्र मजबूत होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, “रामराज्य की महान अवधारणा का मूल ही समाजवाद है। समाजवाद, बिना भेदभाव सबको बराबर मानने व प्रेम से गले लगाने, सबको बराबर मौके व सामाजिक सुरक्षा का अभयत्व देने जैसे सिद्धांतों को सही मायनों में ज़मीन पर उतारता है।”

उन्होंने यह भी कहा, “रामराज्य, जातीय जनगणना से ही सभंव होगा, जो सच्चा सामाजिक न्याय करेगी।”

 

Exit mobile version