Site icon Hindi Dynamite News

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले उठायी से बड़ी मांग, जानिये क्या कहा चुनाव को लेकर

इंडिया गठबंधन की दिल्ली में आज दोपहर बाद होने वाली बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले उठायी से बड़ी मांग, जानिये क्या कहा चुनाव को लेकर

नोएडा: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से जुड़े दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है। बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

इंडिया गठबंधन की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।

बैठक से ठीक पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर मतपत्र से मतदान की वकालत की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान मतपत्र से होने चाहिए।

सोमवार को यहां ग्रेटर नोएडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारत में विकसित देशों की तरह मत पत्र से मतदान की परंपरा को शुरू होनी चाहिए।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वह राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सपा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के भतीजे का विवाह दो दिन पहले संपन्न हुआ था। इसी के मद्देनजर यादव सोमवार को वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Exit mobile version