सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- भाजपा कहीं भी पहुंचे लेकिन बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था नंबर तीन पर पहुंचे या नंबर दो पर लेकिन आवश्यक यह है कि हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2023, 6:54 PM IST

जयपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था नंबर तीन पर पहुंचे या नंबर दो पर लेकिन आवश्यक यह है कि हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें।

उन्होंने सवाल किया, ''अगर महिलाओं का सम्मान नहीं होगा तो आप पैसे का क्या करेंगे?''

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था नंबर तीन पर पहुंचे या नंबर दो पर आवश्यक यह है कि हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किशनगढ़ हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातीचत में सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मणिपुर हिंसा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की योजना और भाजपा की वोट की राजनीति दिखाई दे रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां (मणिपुर में) पहाड़ के नीचे कुछ छुपा है और वहां की जमीन केन्द्र सरकार कुछ लोगों देना चाहती है।’’

अखिलेश यादव सैन्य स्कूल में उनके शिक्षक रहे शांति प्रकाश मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अजमेर पहुंचे। उन्होंने अजमेर दरगाह में जियारत भी की।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘जो लोग इंडिया से घबरा रहे हैं वो देश को क्या आगे बढाएंगे।’’

यादव ने कहा, ‘‘भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है जबकि भारत की विपक्षी पार्टियों के पास युवाओं, अनुभवी और महिलाओं का मिश्रण है।’’

Published : 
  • 28 July 2023, 6:54 PM IST

No related posts found.