Site icon Hindi Dynamite News

Ghosi Byelection Result: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत की ओर, जानिये मतगणना पर ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर अपनी बढ़त मजबूत बनाये हुए हैं और वे बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ghosi Byelection Result: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत की ओर, जानिये मतगणना पर ताजा अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती जारी है। अब तक 12 चरणों की मतगणना हो चुकी है और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी बढ़त मजबूत बढ़त बनाये हुए हैं। इसके साथ यही यहां सपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।

घोसी में कुल 34 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है। अब तक हुई गिनती में सपा प्रत्याशी वोटों के बड़े अंतर से लगातार आगे चल रहे हैं। 15 वें राउंड में वे 20715 वोटों से आगे हैं।

अब तक हुई 11वें चरण की मतगणना तक सपा को 43832 वोट और भाजपा को 28100 को वोट मिले हैं। सपा कुल 5732 वोटों के अंतर से आग चल रही है।

ताजा रुझानों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं।

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है।

घोसी विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मंगलवार (पांच सितंबर) को उपचुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया था, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद राज्य में पहला चुनावी मुकाबला था।

Exit mobile version