Site icon Hindi Dynamite News

Azamgarh By Election: आजमगढ़ उप चुनाव परिणाम पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा उप-चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस बीच सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Azamgarh By Election: आजमगढ़ उप चुनाव परिणाम पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

आजमगढ़:  उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा उप-चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना के बीच सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बड़े अंतर से उनकी जीत होगी।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह चुनाव आजमगढ़ की जनता के मान-सम्मान से जुड़ा है और यह सब उसका ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने अखिलेश यादव को भरपूर मान, सम्मान और प्यार दिया है।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अभी वोटों की गिनती चल रही है। अगले डेढ़-दो घंटों में चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ हो जायेगी। इसलिये अभी चुनाव परिणाम को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में उनकी जीत बड़े अंतर से होगी। 

Exit mobile version