महराजगंज: संसद में विपक्ष के 142 सांसदों के अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबित करने के विरोध में आज बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर महराजगंज जनपद के जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी/इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी, नेता एवम् कार्यकर्ताओं ने धरना देकर जबरदस्त विरोध विरोध प्रकट किया और घोर निन्दा करते हुए तत्काल निलंबित सांसदों का ससम्मान निलंबन वापस लेने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल और पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में प्रभारी सदर एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा को ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान सपा नेता और अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण पटेल, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मेष मंगल, जिला महासचिव समसुद्दीन अली सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे, अमरजीत साहनी, प्रणव गौतम, कुंदन सिंह, संजय यादव, शत्रुधन कन्नौजिया, गुड्डू यादव, हुसेंद्र यादव, शमीम खान,अमरनाथ यादव, हीरालाल जख्मी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

