दक्षिणी नौसेना कमान ने नौसेना जहाज की सेवा के 36 साल पूरे होने पर साइकिल यात्रा आयोजित की

दक्षिणी नौसेना कमान ने आईएनएस मगर की सेवा के 36 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कोच्चि एवं तिरुवनंतपुरम के बीच साइकिल यात्रा का आयोजन किया। आईएनएस मगर भारतीय नौसेना में जल और थल में युद्धपोत श्रेणी का प्रमुख जहाज है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2023, 11:28 AM IST

कोच्चि (केरल): दक्षिणी नौसेना कमान ने आईएनएस मगर की सेवा के 36 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कोच्चि एवं तिरुवनंतपुरम के बीच साइकिल यात्रा का आयोजन किया। आईएनएस मगर भारतीय नौसेना में जल और थल में युद्धपोत श्रेणी का प्रमुख जहाज है।

नौसेना ने कहा कि साइकिल यात्रा को 22 फरवरी को कोच्चि से तिरुवनंतपुरम में 91 इन्फैंट्री ब्रिगेड तक के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो सोमवार को नौसेना अड्डे पर वापस आ गयी। इस यात्रा के जरिए स्वास्थ्य एवं फिटनेस को लेकर संदेश प्रसारित किया गया।

नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘91 इन्फैंट्री ब्रिगेड के चार सैन्य कर्मियों सहित कुल 36 साइकिल चालकों ने अभियान में भाग लिया, जिसने पांच दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की कुल दूरी तय की।’’

नौसेना के सूत्रों ने बताया कि आईएनएस मगर इस साल सेवामुक्त हो रहा है।

टीम ने राज्य की राजधानी में डॉ आंबेडकर स्मृति अनाथालय और पुनर्वास केंद्र की यात्रा सहित सामुदायिक संवाद में भी भाग लिया।

आईएनएस मगर एक लैंडिंग जहाज है जिसने सैन्य इकाई के साथ निकट समन्वय में विभिन्न जल-थल अभियानों का संचालन किया है।

 

Published : 
  • 28 February 2023, 11:28 AM IST

No related posts found.