Site icon Hindi Dynamite News

दक्षिण कोरिया: अस्पताल में भीषण आग लगने से 31 लोग जिंदा जले

दक्षिण कोरिया के मिरयांग शहर के सेजोंग अस्पताल में भीषण आग लगने से 31 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग इस आग में झुलस गये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दक्षिण कोरिया: अस्पताल में भीषण आग लगने से 31 लोग जिंदा जले

सोल: दक्षिण कोरिया के मिरयांग शहर के सेजोंग अस्पताल में भीषण आग लगने से 31 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग इस आग में झुलस गये हैं। घायलों को इलाज के लिए वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों की संखया बढ़ भी सकती है। खबरों के मुताबिक यह आग अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लगी। आग लगने के समय अस्पताल और पास के नर्सिंग होम में करीब 200 मरीज़ भर्ती थे। इनमें से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि कुछ लोग जिंदा जल गये। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल हृदय रोग के इलाज में महारत रखता है और इसमें ज़्यादातर बुजुर्ग भर्ती थे। 

Exit mobile version