Politics: राजनीति पर रजनीकांत का बड़ा फैसला, Tweet कर किया यह खुलासा

साउथ इंडियन फिल्‍मों के सुपर स्‍टार रजनीकांत ने आज पॉलिटिक्‍स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है रजनीकांत ने।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: साउथ इंडियन फिल्‍मों के सुपर स्‍टार रजनीकांत ने आज पॉलिटिक्‍स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए खेद है कि मैं राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं कर रहा हूं। उन्‍होंने आगे कहा कि ” मैं लोगों के लिए लगातार काम करता रहूंगा”।

कुछ महीने पहले ही रजनीकांत ने जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करने की बात कही थी। साथ ही तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की थी।

बता दें कि एक्टर रजनीकांत को 25 दिसंबर को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।  

Published : 
  • 29 December 2020, 3:36 PM IST