बहादुर ड्राईवर सलीम को सोनू निगम देंगे 5 लाख रुपये का इनाम

बस ड्राईवर सलीम की इस बहादुरी से प्रभावित होकर गायक सोनू निगम ने उन्‍हें 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2017, 1:13 PM IST

मुंबई: जम्‍मू कश्‍मीर में अमरनाथ यात्र‍ियों पर हुए हमले में बस ड्राईवर सलीम शेख ने तमाम लोगों की जान बचाई।

सलीम की इस बहादुरी से प्रभावित होकर गायक सोनू निगम ने उन्‍हें 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। एक इंटरव्यु के दौरान सोनू ने कहा कि इस तरह का काम करने वाले लोगों को सरकार बहादुरी के तमगे तो देती है लेकिन उन्हें लगता है कि इन लोगों को आर्थिक मदद भी दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:न्यूयॉर्क में जब प्रियंका चोपड़ा फंसी मुसीबत में

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार शाम को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर किए गए हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए। जिस वक्त आतंकवादियों ने बस पर हमला किया उस वक्त बस का एक पहिया पंचर हो गया था। इसके लेकिन बावजूद सलीम ने हिम्मत दिखाई और बिना रोके बस चलाना जारी रखा। यदि सलीम ने बस रोक दी होती तो काफी ज्यादा लोगों की जान जा सकती थी।

यह भी पढ़ें: कभी आत्महत्या को मजबूर कैलाश खेर आज जगाते हैं जीने का ज़ज्बा

सलीम की इस बहादुरी के लिए जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने उन्हें 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की थी। सलीम की इस बहादुरी पर न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को गर्व है। इसी बीच सलीम और उनके परिजनों ने कहा है कि वह अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं को हमेशा लेकर जाते रहेंगे।

Published : 
  • 14 July 2017, 1:13 PM IST

No related posts found.