Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: यूपी के कौशाम्बी में फादर्स डे पर पुत्रों ने की पिता की हत्या, जानिये पूरा सनसनीखेज मामला

पूरा विश्व जब आज फादर्स डे मना रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक दर्दनाक खबर है। फादर्स डे पर दो पुत्रों ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: यूपी के कौशाम्बी में फादर्स डे पर पुत्रों ने की पिता की हत्या, जानिये पूरा सनसनीखेज मामला

लखनऊ: पूरे विश्व में जहां आज फादर डे की धूम है। हर पुत्र आज अपने पिता से आशीर्वाद लेने के साथ उनके दीर्घ जीवन की कामना कर रहा है। फादर्स डे के इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद से एक चौकाने वाली खबर है। यहां संपत्ति विवाद में दो पुत्रों ने मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुत्रों के इस कुकृत्य में उनकी पत्नियों ने भी बखूबी साथ दिया। पुलिस ने घटना के बाद हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद करने के साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फादर्स डे पर पिता के कत्ल के यह चौकाने वाला मामले कौशाम्बी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में स्थित गांधीनगर मोहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक बैजनाथ (61) इसी मार्च माह में रेलवे से रिटायर हुए थे। बताया जाता है कि उनके रिटायरमेंट के बाद से जायदाद व रुपयों में बंटवारे को लेकर उनके पुत्र सुरेंद्र, वीरेंद्र तथा उनकी पत्नियां  बैजनाथ से आये दिन झगड़ा करती रहते थे। इसी कारण से बैजनाथ वह अपने सबसे छोटे बेटे नरेंद्र तथा बेटी पूजा के साथ दूसरे मकान में रहते थे। 

बताया जाता है कि जायदाद व रुपयों में बंटवारे को लेकर बैजनाथ से उनके पुत्र सुरेंद्र और वीरेंद्र का रविवार को फिर विवाद हुआ। रविवार को बैजनाथ पशुओं को चारा देने जा रहे थे, तभी दोनों पुत्रों ने उनका रास्ता रोक दिया और जायदाद को लेकर झगड़ा करने लगे।

इस दौरान विवाद के बाद सुरेंद्र और वीरेंद्र ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पिता को रॉड से पीट डाला। बुरी तरह बैजनाथ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों बेटे और दोनों बहू कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने कत्ल में प्रयुक्त रॉड बरामद करने के साथ ही सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

मृतक बैजनाथ की पत्नी के अनुसार उसके पुत्र सुरेंद्र, वीरेंद्र तथा उनकी पत्नियां जायदाद और रिटायरमेंट के बाद मिली रकम के बंटवारे को लेकर अपने पिता से झगड़ा करते रहते थे। रविवार को इसी विवाद में उन्होंने अपने पिता के बुरी तरह पीट डाला, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। 

सीओ मंझनपुर केजी सिंह का कहना है कि मृतक बैजनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छोटे बेटे नरेंद्र की तरफ से तहरीर मिली है। सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version