Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा: सोनीपत में नकली शराब पीने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत, क्षेत्र में कोहराम

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में नकली शराब पीने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरियाणा: सोनीपत में नकली शराब पीने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत, क्षेत्र में कोहराम

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के अलग-अलग इलाकों में नकली शराब पीने से करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। कुछ रिपोर्टों में मृतकों की संख्या 27 तक बतायी जा रही है। ये मौतें पिछले तीन से चार दिनों में हुईं है। पुलिस को भी शक है कि जहरीली और नकली शराब पीने के कारण ये मौंते हुईं है।

डीएसपी का कहना है कि पिछले तीन दिनों में ही करीब 25 लोगों की मौतें हुई है। मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिये संबंधित क्षेत्रों में लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और बिसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं। बताया जाता है कि 7 मौतें पिछले 24 घंटों में सामने आयी है।

Exit mobile version