Road Accident: बैरिकेड से टकराई तेज रफ्तार कार, आग लगने से तीन MBBS छात्र जिंदा जले

हरियाणा में सोनीपत के राई में राष्ट्रीय राजमार्ग-334 बी पर गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के बैरिकेड से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जल गए और अन्य तीन घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2022, 1:17 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत के राई में राष्ट्रीय राजमार्ग-334 बी पर गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के बैरिकेड से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जल गए और अन्य तीन घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि रोहतक पीजीआई में एबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र पुलकित, नरबीर, संदेश, रोहित, अंकित और सोमबीर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे। गांव राई के पास एनएच-334 बी के फ्लाईओवर पर पत्थर के बैरिकेड से उनकी कार टकरा गई जिससे कार में आग लग गई।

हादसे में पुलकित, संदेश और रोहित की झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर और नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक स्थानांतरित कर दिया गया। (वार्ता)

Published : 
  • 23 June 2022, 1:17 PM IST

No related posts found.