Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: न्याय के लिए भटक रही मारपीट व दुष्कर्म की पीड़िता, एसपी से शिकायत के बाद फूले पुलिस के हाथ पांव

यूपी के सोनभद्र में थाने की पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में लीपा पोती करने पर पीड़िता पहुंची एसपी के पास। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: न्याय के लिए भटक रही मारपीट व दुष्कर्म की पीड़िता, एसपी से शिकायत के बाद फूले पुलिस के हाथ पांव

सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोप का मामला सामने आया है। लेकिन जुगैल थाने में मामले को लेकर लीपापोती व सुनवाई ना होने के क्षुब्ध पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई गई है। जहां से उसे न्याय मिलने का आश्वासन मिला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि बीते शुक्रवार को पति की गैर मौजूदगी में आरोपी घर में आकर लड़ाई झगड़ा करने के बाद जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया। जब पति आया तो उसको पूरी बात बताई गई।
 जब रविवार को जुगैल थाने पर जाकर शिकायत दी तो पुलिस ने आरोपी को बुलाया। लेकिन पुलिस वाले आरोपी के सामने ही पीड़िता को झूठा साबित करने लगे। हालांकि पीड़िता अपनी बात पर अडिग रही। 

पुलिस मामले को लीपा पोती करने में जुटी रही और जुगैल थाना पुलिस द्वारा बहुत गलत व्यवहार किया गया। जुगैल थाने पर पीड़िता की कोई सुनवाई ना होता देख पीड़िता उच्च अधिकारियों के पास गई, जहां से उसे न्याय मिलने का आश्वासन मिला। 

ओबरा सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाना जुगैल पर एक अभियोग पंजीकृत है। वर्तमान में लगाए गए आरोपों के संदर्भ में जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उन्हें विवेचना में शामिल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version