Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

सोनभद्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार धर्मराज व सुनील ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़ें पूरी डिटेल..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के महिउद्दीनपुर बिजली सब स्टेशन के पास मंगलवार की शाम 7 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार धर्मराज पुत्र प्रदीप यादव निवासी रामगढ़ कोन व सुनील पुत्र अज्ञात ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची  और इसकी छानबीन में जुट गई है। 

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं पिकअप चालक घटना स्थल पर ही पिकअप छोड़ फरार हो गया। 

Exit mobile version