Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: पिता का इलाज करवाने गए व्यक्ति के घर में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की पार

यूपी के सोनभद्र में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: पिता का इलाज करवाने गए व्यक्ति के घर में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की पार

सोनभद्र: सोनभद्र में ओबरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में अज्ञात चोरों ने बंदी घर का ताला चटकाकर आलमारी में रखे लाखों के जेवर सहित 10 से 12 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गये। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा भुक्तभोगी को मिली। सूचना पर पहुंची ओबरा पुलिस ने तहरीर लेकर जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ओबरा क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी मोन रोड होंडा एजेंसी के पीछे वार्ड 3 निवासी भीम प्रसाद पुत्र स्व मंगरु प्रसाद ने बताया कि मकान का गृह प्रवेश कर चार माह से यहां रह रहे थे। दो दिन पूर्व पिताजी की तबीयत बिगड़ने पर उनके उपचार के लिए डाक्टर के पास दिखाकर पुराने मकान में रह रहे थे।

सुबह वापस आने पर पड़ोसियों द्वारा पता चला घर का ताला टूटा हुआ है। अन्दर जाकर देखा तो मेन गेट सहित सभी कमरों के ताले टुटे हुए थे और आलमारी में रखे करीब 12-13 लाख रुपये के जेवरात व 10-12 हजार रुपये की नकदी व अन्य सभी कीमती सामान चोरी हो चुका था। सभी आलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था।

अज्ञात चोरों ने घर के सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर तहरीर लेकर 10 दिन में सामान बरामदगी की बात कही है। 

Exit mobile version