Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: सोनभद्र में अनोखी घटना, घर में खाना खाया, लावारिस हाल में जंगल में मिले तीन युवक

यूपी के सोनभद्र में तीन लोग जहरखुरानी का शिकार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra News: सोनभद्र में अनोखी घटना, घर में खाना खाया, लावारिस हाल में जंगल में मिले तीन युवक

सोनभद्र: जिले में मंगलवार को तीन लोग जहरखुरानी का शिकार हो गये। तीनों को लावारिस हाल में सड़क किनारे देख ग्रामीण भौचक्के रह गये। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना डायल 112 पीआरवी पुलिस को दी। पीआरवी के जवान पंकज कुमार तीनों को पीआरवी वाहन में लादकर इलाज के लिए दुद्धी सीएचसी ले गये, जहां तीनों का उपचार चल रहा है। 

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ित प्रेमपाल ने बताया कि वह सभी आगरा व फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। तीनों का एक बिचौलियां है, जो सोनभद्र का रहने वाला है। इसके जीजा प्रेमपाल को उसके साले गोविंद की शादी करवाने का झांसा देकर सोनभद्र ले आया।

तीनों फिरोजाबाद से ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में सवार होकर सोमवार की सुबह मिर्जापुर स्टेशन उतरे। यहां से बस द्वारा सोनभद्र आये। फिर प्राइवेट साधन से हाथीनाला उतरे। यहां से उसका दोस्त एक अंजान घर में ले गया और वहां खाना पीना किया। इसके बाद वह लोग सुनसान जंगल में कैसे पहुंचे उन्हें नहीं पता। उनके पास मौजूद पैसा, मोबाइल व अन्य सामान गायब है। 

युवकों की पहचान 35 वर्षीय गोविंद पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नौसहरा, फिरोजाबाद व 44 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र बाबूलाल निवासी कदमाधौरा आगरा एवं 42 वर्षीय बच्चू सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी रसुलाबाद आगरा के रूप में हुई।

Exit mobile version