सोनभद्र: सवारी लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने से पलट गई। हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए। यह हादसा बभनी थाना क्षेत्र के चपकी में आज सुबह हुआ। बस रेणुकूट से बीजपुर सवारी लेकर जा रही थी।
हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई और 30 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक अभी तक दुर्घटना की वजह का पता नहीं लग सका है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हादसा बस के अनियंत्रण की वजह से हुआ है।