Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: अवैध संबंधों को लेकर भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, जानिये पूरा सनसनीखेज खुलासा

यूपी के सोनभद्र में देवर के समझाने पर भी भाभी के ना मानने से नाराज देवर ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी ही भाभी की हत्या कर दी थी, आरोपी मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: अवैध संबंधों को लेकर भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, जानिये पूरा सनसनीखेज खुलासा

सोनभद्र:  जनपद के चोपन थाना क्षेत्र में नाजायज संबंध को लेकर गुरुवार को दिल दहला देने वाली हत्या की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त मनोज यादव (23) निवासी ग्राम पकरी को पुलिस ने शुक्रवार को कनछ मुड़कटवा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाडी को भी बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मनोज यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी भाभी सोनी देवी पत्नी सतेन्द्र यादव पिछले कई वर्षों से मोबाइल पर किसी व्यक्ति से बातचीत करती थी। घर वालों ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन भाभी सोनी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वह हमेशा मोबाइल पर किसी व्यक्ति से बातचीत करती थी। जिसको लेकर घर में अक्सर लडाई झगड़ा होता था।

 इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह घर पर भाभी सोनी देवी को समझाने के लिए गांव के प्रधान, परिवार के सदस्य तथा अन्य कई लोग एकत्रित हुए थे।

 उसी समय मनोज को क्रोध आ गया कि भाभी को बार-बार समझाया जाता है  पर उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। इसीलिए अपने घर में रखी कुल्हाडी लाकर भाभी सोनी देवी की गर्दन पर दो तीन बार वार कर जान से मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

Exit mobile version