Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र नरसंहार: पीड़ितों से मिलने पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ के दौरे की मुख्‍य बातें

यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज उम्भा गांव में बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्‍होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से सारी बातों लोगों के सामने रखीं। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें प्रमुख बिन्‍दु..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र नरसंहार: पीड़ितों से मिलने पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ के दौरे की मुख्‍य बातें

सोनभद्र: यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज उम्भा गांव में बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हुई गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने बारी-बारी से मृतकों के एक-एक परिजनों से मुलाकात की। 

सीएम घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के मुख्य गवाह राजाराम से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेते हुए मौके पर मौजूद डीजीपी से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा। साथ ही गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी खोले जाने की बात भी कही। 

पीड़ि‍तों से बातचीत करते सीएम 

वहीं पीड़ि‍तों के बच्चों को गोद में उठाकर दुलारते हुए पूछा कि स्कूल जाते हो कि नहीं, स्कूल जाया करो, पढ़ोगे तभी तो साहब बनोगे।

मुलाकात के बाद उन्‍होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सहित विराधी दलों पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार इस वारदात की तह तक जाएगी और घड़ियाली आंसू बहाने वालों का पर्दाफाश करेगी।

सीएम के संबोधन के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण

आइये जानते हैं मुख्‍य बातें –

Exit mobile version